रोंगीन: रैप से उग्रवाद को तमाचा

Mohit
0

जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय के हिप-हॉप को लेकर युवाओं के बीच क्रेज देखा जा रहा है। साथ लोगों में रैप को लेकर उत्सुकता भी बनी हुई है। उसी उत्सुकता को बनाए रखने के बाद अब अगली रैप फिल्म असम से आ रही है। उग्रवाद पर आधारित फिल्म का निर्देशन शंकर बरुआ कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म एक रैप कलाकार के बारे में है। फिल्म रोंगीन एक ड्रामा फिल्म है। असम के सबसे लोकप्रिय रैपर्स में से एक कुसुम कैलाश और यूट्यूब सेनसेशन की ये फिल्म मार्च 2019 में रिलीज हो रही है।बरुआ ने बताया कि फिल्म 1990 बेस्ड है। जब असम में उग्रवाद चरम पर था या यूं कहें कि उग्रवाद का युग चल रहा था। यह न्याय की मांग करने वाले एक अन्यायी व्यक्ति की सरल कहानी है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 20 जनवरी, 2019 को यूट्यूब पर जारी किया गया था। बरुआ ने कहा कि कहानी अनिवार्य रूप से एक डेविड बनाम गोलियत की कहानी है, जहां एक विनम्र पृष्ठभूमि का एक साधारण व्यक्ति अपने परिवार पर एक पुराने दुश्मनी का बदला लेने के प्रयास में रहता है।बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। गली बॉय मुंबई में एक बस्ती में रहने वाले लड़के की कहानी है। ये फिल्म रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए एक 22 साल के लड़के मुराद की फिल्म है। मुराद एक ड्राइवर का बेटा, जिसके माता-पिता ने उसे शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत की ताकि वह एक अच्छी इज्जतदार नौकरी कर सके। इस बीच मुराद को एहसास होता है कि वह रैपर है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EtrmtQ

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top