Indian Idol 11: असम के हर्षित नाथ शाहजान मुजीब के साथ करेंगे धमाका, शो में आएंगे धर्मेंद्र और आशा पारेख

Mohit
0

सोनी टीवी (sony tv) पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) के सीजन 11 के महासंग्राम में असम के शिवसागर के रहने वाले 10 वर्षीय हर्षित नाथ (Harshit Nath), शो के कंटेस्टेंट शाहजान मुजीब के साथ धमाका करते नजर आएंगे। दोनों 15 दिसंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में ये जवानी है दीवनी गाने पर धमाकेदार प्रसतुति देंगे। इस एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और आशा पारेख गेस्ट के तौर पर आएंगे। इस परफॉर्मेंस का एक प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस परफॉर्मेंस पर सभी जज वीडियो में झूमते और वाह-वाह करते नजर आ रहे हैं। वहीं शो के जज विशाल ददलानी इस परफॉर्मेंस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।बता दें कि असम के शिवसागर के रहने वाले 10 वर्षीय हर्षित नाथ (Harshit Nath) हाल ही में समाप्त हुए सुपर स्टार सिंगर शो की कंटेस्टेंट थे। इस शो में उनका सफर बेहद शानदार रहा था। शो में वे फिनाले तक पहुंचे थे।हर्षित नाथ (Harshit Nath) की कहानी काफी दर्द भरी रही है। जब वे पहली बार सुपरस्टार सिंगर के स्टेज पर आए थे तब वे चप्पल पहनकर आए थे। उन्हें शो में उनके गुरु नितिन कुमार असम से लेकर आए थे। ऑडिशन के दौरान जजों ने ध्यान दिया था कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि उनका परिवार एक जोड़ी नए जूते नहीं खरीद सकता था। यह बात काफी प्रमुखता से इस शो पर दिखी थी। बता दें कि हर्षित के पिता फुटपाथ पर सब्जी बेचते हैं। वे 250 रुपए हर रोज कमाते हैं। जिसमें से उनके पिता 1500 रुपए मकान का किराया ही दे देते हैं। उनके पास उतने पैसे नहीं हैं कि वे हर्षित को अच्छी परवरिश दे सकें। लेकिन हर्षित इतना टैलेंटेड है कि उसके छोटे से घर की दीवार ट्रॉफियों से भरी हुई हैं।सुपर स्टार सिंगर में उनका एक भी परफॉर्मेंस ऐसा नहीं रहा है जिसमें जजों और शो में आए गेस्ट ने उनकी तारीफ ना की हो। शो में लगभग हर हफ्ते उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। साथ ही उन्हें कई बार सुपर मेडल्स भी मिले थे। अपने परफॉर्मेंस की बदौलत हर्षित ने न केबल असम बल्कि देश के करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना ली है।बता दें कि इंडियन आइडल (Indian Idol) सीजन 11, 12 अक्टूबर, 2019 से शुरू हुआ है। इस बार शो में जज के तौर पर म्यूजिक जगत के विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया नजर आ रहे हैं। गौर हो कि अनु मलिक को मीटू संबंधित मामले को लेकर शो से जाना पड़ा है। वहीं शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं। शो में देश के विभिन्न राज्यों से केंटेस्टेंट्स को चुना गया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ElXtL2

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top