निखिल तनेजा व डाॅ. डोला दास ने विद्यार्थियों के साथ की अतरंग बातचीत

Mohit
0

मुंबई स्थित लेखक, निर्माता, कहानीकार, शिक्षक, वक्ता औ मानसिक स्वास्थ्य अधिवक्ता निखिल तनेजा तथा अमरीका के आहियो स्थित क्लीवलैंड क्लिनिक फाउंडेशन के शोध वैज्ञानिक डाॅ. डोला दास ने राॅयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से अतरंग वातार्लाप की। इस दौरान निखिल तनेजा ने विद्यार्थियों के साथ योर स्टोरी मैटर्स पर बातचीत की।वह वर्तमान में युवा के सीईओ हैं, जिसे उन्होंने फिल्म निर्माताओं आनंद तिवारी और अमृतपाल बिंद्रा के साथ मिलकर स्थापित किया है, जो युवाओं को सशक्त बनाने के साथ उनका मनोरंजन करेगी। इसकी लाॅन्चिंग इस वर्ष की शुरूआत में हुई थी। युवा एक ऐसी कहानी है, जो मंच पर युवाओं को अपनी कहानियों को व्यक्त करने और दूसरों को सुनने के प्रति सशक्त बनाती है। देश के तीस शहरों के करीब सौ काॅलेजों के युवाओं से वार्तालाप कर बनाई गई युवा योर स्टोरी मैटर्स को प्रस्तुत करती है। यह एक प्रेरणादायक और भावनात्मक सत्र रहा, जिसमें बताया गया कि क्यों हर व्यक्ति की कहानी सभी की कहानियां हैं और क्यों हर कोई, चाहे उन्होंने कुछ भी हासिल किया हो, महत्वपूर्ण हैं।निखिल तनेजा ने बताया कि यह कहानियां और सहानभूति की भावना है, जो हमें इंसान बनाती हैं और हर व्यक्ति उनकी सभी कहानियों का कुल योग है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HPJSiS

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top