फिल्मों के लिए इन एक्ट्रेस को गंवानी पड़ी आबरू, जानें कौन हैं वो!

Mohit
0

बॉलीवुड हमेशा से कास्टिंग काउच के अस्तित्व को नकारता रहा है, लेकिन समय समय पर कलाकारों ने इसके शिकार होने का दावा किया है। इस खबर में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों से रूबरू करवा रहे हैं, जिन्होंने कभी ना कभी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा। सुरवीन चावलाहेट स्टोरी 2 से सबको अपना दीवाना बनाने वाली सुरवीन ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होता है। एक इंटरव्यू में सुरवीन ने कहा था कि जब वे इंडस्ट्री में एंट्री कर रहीं थीं तब उन्हें कई बार ऐसे आफर की पेशकश हुई थी लेकिन उन्होंने कभी काम्प्रोमाइस नहीं किया।अंजना सुखानीडिपार्टमेंट, दे ताली और संडे जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अजना ने भी कास्टिंग पर खुलकर बोला है। अंजना के मुताबिक इंडस्ट्री में यह सब होता है और जो इससे इन्कार करता है वह झूठ बोल रहा है। नई लड़कियों को शुरुआती दिनों में यह सब झेलना पड़ता है।स्वरा भास्करस्वरा भास्कर को भी कास्टिंग काउच से रूबरू होना पड़ा था। स्वरा ने बताते हुए कहा कि एक बार जब वे ऑडिशन देने गई तो उन्होंने पूछा कि आप क्या-क्या कर सकती है। इसके जवाब में उन्होंने अपनी सारी खूबियां गिना दी, लेकिन उसके बाद भी जब उसने पूछा कुछ और तो स्वरा को समझ आया। उस वक्त स्वरा ने उन्हें कहा कि मैं सेक्स नहीं कर सकती और मीटिंग वहीं खत्म हो गई। हालांकि ने स्वरा ने उस शख्स का नाम नहीं बताया। ममता कुलकर्णीफेमस डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी कास्टिंग काउच के आरोप से बच नहीं सके। अभिनेत्री ममता कुलकर्णी संतोषी पर यह आरोप लगाया था कि फिल्म चाइना गेट की शूटिंग के दौरान राजकुमार संतोषी ने उन्हें सेक्स का ऑफर दिया था, जब ममता ने उनकी बात नहीं मानी तो उसे फिल्म में उसका रोल कम कर दिया गया। उस समय ममता किसी अन्य मामले को लेकर भी चर्चा में थी।रीना गोलनइजरायली मॉडल रीना गोलन ने आरोप लगाया था कि जब वह हीरोइन बनने का सपना लेकर भारत आई तो सुभाष घई ने उसे कास्टिंग काउच का ऑफर दिया। रीना ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया किया था कि भारत में काम दिलवाने की एवज में सुभाष घई जैसी कई नामी हस्तियों ने उन्हें कास्टिंग काउच का ऑफर दिया था।पायल रोहतगीसाल 2011 में टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस कंटेस्टेंट रही पायल रोहतगी ने निर्देशक दिबाकर बनर्जी पर छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया। पायल के मुताबिक जब बनर्जी ने उसे फिल्म संघाई में रोल देने के लिए अप्रोच किया था तब उसके साथ छेड़छाड़ की थी। बाद में डायरेक्टर ने दोस्त का बचाव करते हुए पायल का मानसिक रूप से अस्थिर बताया था।शक्ति कपूर2005 में एक न्यूज चैनल ने शक्ति कपूर का स्टिंग ऑपरेशन कर शक्ति कपूर के कास्टिंग काउच का खुलासा किया। स्टिंग ऑपरेशन में शक्ति कपूर एक महिला टीवी रिपोर्टर से कह रहे थे कि अगर फिल्मों में काम करने की इच्छुक है तो उसे काास्टिंग काउच के लिए तैयार रहना होगा। यहीं नहीं स्टिंग ऑपरेशन में शक्ति कपूर को महिला पर शारीरिक संबध बनाने का दबाव डालते हुए भी दिखाया गया। जब स्टिंग ऑपरेशन का टेप जारी हुआ तो बॉलीवुड में तहलका मच गया। हालांकि शक्ति कपूर ने दावा किया कि यह उनके खिलाफ साजिश है और यह वीडियो फर्जी है।गीता त्यागीएक्ट्रेस

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2t9xxfT

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top