सोशल मीडिया की पॉपुलरिटी ने बना दिया मॉडल, पहले करती थी लोगों का इलाज

Mohit
0

आज इंटरनेट एक ऐसा माध्यम बन गया है, जहां लोग आसानी से लोकप्रिय हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हैं नेवार्क, न्यू जर्सी की रहने वाली 32 साल की मॉडल और एक्ट्रेस जसेनिया वाइस (Jessenia Vice)। सोशल साइट्स पर लोगों से उन्हें इतनी तारीफें मिलीं कि उन्होंने मॉडलिंग की ओर अपना रुख कर लिया और आज वो लाखों दिलों पर राज कर रही हैं।जसेनिया ने बताया कि मॉडलिंग से पहले वो एक साइकियाट्रिक क्लीनिक में काम करती थीं। वहां मनोरोगी और सुसाइडिकल मरीजों की देखभाल और उनका इलाज करती थीं। उन्होंने बताया कि करीब 6 साल तक यह काम किया। शुरुआत में उन्होंने कभी ये नहीं सोचा था कि बतौर मॉडल अपना करियर बनाएंगी। जैसे-जैसे वो बड़ी होने लगीं लोगों का अटेंशन उन्हें मिलना शुरू हो गया। खासकर सोशल मीडिया पर, जहां उन्हें अपनी फोटोज पर काफी अच्छे-अच्छे कमेंट्स और लोगों की तारीफें मिलती थीं। उन्हें उस वक्त स्कूल पर फोकस करना था, इसलिए अपना अकाउंट डिलीट कर दिया। हालांकि, साल 2010 में जब दोबारा सोशल मीडिया पर वो एक्टिव हुईं और लोगों का पॉजीटिव रिस्पांस देखा तो उन्होंने बतौर मॉडल अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया। उसी साल सितंबर में O.Y.E नाम की मैग्जीन ने उनकी फोटो को कवर बनाया था। इतना ही नहीं इंटरनेट पर उनके लाखों चाहने वाले हैं, केवल इंस्टाग्राम पर जसेनिया को करीब 2 लाख लोग फॉलो करते हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2l7u0ec

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top