हिमा दास की बायोपिक बनाएंगे अक्षय कुमार, रिसर्च सुरु

Mohit
0

बॉलीवुड में चल रहे बायोपिक के इस दौर में फिल्पमेकर्स और एक्टर्स को खिलाड़ियों की कहानियां अट्रैक्ट कर रहीं हैं। इस लिस्ट में नया नाम असम की 18 वर्षीय एथलीट हिमा दास का है । हिमा ने हाल ही में आईएएफ की अंडर- 20 चैंपियनशिप में 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड जीता है । उनकी ट्रैक रनिंग की उपलब्धि से अक्षय कुमार काफी खुश हुए थे। अक्षय ने एक कार्यक्रम में ऐलान भी लिया था कि वे हिमा दास पर बायोपिक बनाना चाहते है । इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट डेवलपमेंट यह है कि अक्षय के बैनर से जुडी टीम जल्द ही हिमा पर रिसर्च शुरू करने वाली है । हिमा से इस फिल्म के राइट्स लेने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होगी। हालिया रिलीज फिल्म गोल्ड में अक्षय के साथ काम का चुकी डायरेक्टर रीमा जागती भी हिमा की फैन हो गई हैं। सुनने में आ रहा है कि अक्षय के लिए वे इस फिल्म को डायरेक्ट कर सकती हैं। हालांकि उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो वे बोली, मुझे यह तो नहीं पता कि मैं किस पर फिल्म बनाऊंगी, मगर सच कहू मुझे हिमा ने काफी इंस्पायर किया है। मुझे विनेश फोगाट की जीत से भी बहुत इन्स्पिरेशन मिली है । इन लोगों को सजदा किए बिना आप रुक नहीं सकते । ये वो लोग है जो अपनी मेहनत से सही मायनों में मुल्क का नाम रोशन करते हैं। आपको बता दें कि हिमा का जन्म नगांव जिले के कांधुलिमारी गांव में हुआ था। उनके माता पिता चावल की खेती करते हे। स्कूल के दिनों से ही हिमा लड़कों के साथ फुटबॉल खेला करती थी। बाद में उन्होंने पीटी टीचर शमशुल हक की सलाह पर दौड़ना शुरू किया।। इसके बाद हिमा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित और दो स्वर्ण पदक भी जीते। इसी प्रतियोगिता के दौरान ‘स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर के लिपोन दास की नजर उन पर पड़ी। जिपोन ने हिमा के परिवार वालों को मनाया और हिमा को बेहतर ट्रेनिंग के लिए गुवाहाटी ले आए। हाल ही फ़िनलैंड में हुए आईएएफ की अंडर-20 चैम्पियनशिप में हिमा ने 400 मीटर स्पर्धा में बोल्ड जीता है। वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में वे गोल्ड जीतते वाली पहली भारतीय हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NmgobC

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top