Superstar Singer: मदर्स स्पेशल में असम के हर्षित नाथ का धमाकेदार परफॉर्मेंस, टॉप-12 में मिल सकती है एंट्री

Mohit
0

सोनी टीवी (sony tv) पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर (Superstar singer) में असम के शिवसागर के रहने वाले 10 वर्षीय हर्षित नाथ (Harshit Nath) ने मदर्स स्पेशल एपिसोड में शानदार परफॉर्मेंस दिया। पिछले हफ्ते हर्षित को शानदार परफॉर्मेंस के लिए सुपर मेडल दिया गया था। बता दें कि इस हफ्ते शो के टॉप-12 बच्चों का चयन किया जाएगा। जिन बच्चों के पास सुपर मेडल ज्यादा होंगे उनका चयन टॉप-12 में किया जाएगा। 31 अगस्त को प्रसारित 19वें एपिसोड मदर्स स्पेशल था। इस एपिसोड में हर्षित नाथ ने अपने सिंगिंग से स्टेज पर धमाका कर दिया। हर्षित ने शानदार परफॉर्मेंस दिया। उन्होंने अपने सिंगिंग से जजों को हैरान कर दिया। बता दें कि हर्षित नितिन कुमार की टीम से हैं। अपने परफॉर्मेंस में हर्षित ने जनम जनम हो तू ही मेरे पास मां गाने पर जैसे धमाका ही कर दिया। अपने परफॉर्मेंस से हर्षित ने समां ही बांध दिया। परफॉर्मेंस के बाद सभी जजों ने हर्षित की खूब तारीफ की। परफॉर्मेंस के वक्त सभी जज वाह-वाह करते और झूमते नजर आए। हर्षित के परफॉर्मेंस के बाद अल्का याग्निक ने कहा बेटा तुमने बहुत अच्छा गाया। ईश्वर के बाद कोई होते हैं तो वे मां-बाप होते हैं। याद रखना ये बात। इसके साथ ही तीनों जजों अल्का याग्निक, हिमेश रेशमिया और जावेद अली ने हर्षित के हुनर पर मुहर लगा दी। फुटपाथ पर सब्जी बेचते हैं हर्षित के पिताबता दें कि हर्षित के पिता फुटपाथ पर वेजिटेबल बेचते हैं। शो में हर्षित चप्पल पहनकर आए थे। हर्षित के पिता 250 रुपए हर रोज कमाते हैं। वे अपने घर का किराया 1500 रुपए देते हैं। उनके पास उतने पैसे नहीं हैं कि वे हर्षित को अच्छी परवरिश दे सकें। लेकिन हर्षित इतना टैलेंटेड है कि उसके छोटे से घर की दीवार ट्रॉफियों से भरी हुई हैं।शो में आईं रानू मंडललता मंगेशकर के गाए गाने एक प्यार का नगमा है को गाकर रातोंरात इंटरनेट सेन्सेशन बनीं रानू मंडल सुपरस्टार सिंगर में आईं और यहां उन्होंने अपनी दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस से सभी को भावुक कर दिया। रानू दरअसल शो के जजों और कंटेस्टेंट्स से मिलने आईं। उनके गाए गाने का विडियो वायरल होने के बाद उन्हें खासतौर से इस शो में आमंत्रित किया गया था। यहां रानू ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई और बताया कि कैसे घर-परिवार के साथ छोड़ने के बाद वह स्टेशन पर गाना गाकर अपनी रोजी-रोटी कमाती थीं। लेकिन स्टेशन पर लता के गाने को गाने के बाद रानू की किस्मत पलट गई और अब स्टारडम उनके कदम चूमने लगा है। रानू की कहानी सुनकर शो में मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। शो के जज और पॉप्युलर सिंगर-कम्पोजर हिमेश रेशमिया रानू से मिलकर खासतौर पर खुश थे। उनकी आवाज के वह इस कदर कायल हुए कि उन्होंने रानू को अपनी आने वाली एक फिल्म में गाने भी ऑफर किए। हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली हैं जजगौर हो कि यह बच्चों का सिंगिंग रियलिटी शो है। इसके 15 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल किए गए हैं। इसके जजों में हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली हैं। वहीं शो के एंकर जय भानुुशाली हैं। शो को गुरु-शिष्य के कंसेप्ट पर तैयार किया गया है। जिसमें चार गुरु को रखा गया है। जिनमें ज्योतिका तंगरी, सलमान अली, नितिन कुमार और सचिन वाल्मीकि शामिल हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZCIcxO

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top