Dance Plus 5: सिक्किम के जवान भीम बहादुर का डबल धमाका, डांसिंग के बाद अपनी सिंगिंग से मचाया धमाल

Mohit
0

स्टार प्लस (Star Plus) पर प्रसारित होने वाले डांसिंग रियलिटी शो डांस प्लस 5 (Dance Plus 5) में सिक्किम के रहने वाले आर्मी के जवान भीम बहादुर छेत्री (Bhim Bahadur Chettri) ने अपने डांसिंग से धमाका ही कर दिया। 7 दिसंबर को प्रसारित एपिसोड में भीम ने शानदार परफॉर्मेंस दिया। इस एपिसोड में कैप्टन करिश्मा चौहान के चैलेंज राउंड में भीम और सीजन 4 के डांस क्रू गैंग 13 के बीच धमाकेदार टक्कर हुई। इस एपिसोड में कोरियो ग्राफर टेरेंस लुईस और गीता कपूर गेस्ट के तौर पर आए थे। भीम और गैंग 13 के क्रू ने पहली बार है पहली बार है जी गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया। परफॉर्मेंस के दौरान सभी जज वाह-वाह करते नजर आ रहे थे। कैप्टन पुनीत ने इस परफॉर्मेंस को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। साथ ही सभी ने भीम की खूब तारीफ भी की। शो में आई गेस्ट गीता कपूर ने भीम की खूब तारीफ की। गीता के अलावा रेमो ने भी भीम की खूब तारीफ की। इस फरफॉर्मेंस के लिए 35 अंक मिले। (भीम के परफॉर्मेंस के बाद कैप्टन पुनीत ने कहा कि भीम का एक और रूप है जो मैंने देखा है। इसके बाद भीम ने अपने सिंगिंग से जजों को हैरान कर दिया। वे एक अच्छे डांसर के साथ सिंगिंग भी करते हैं। भीम ने यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है गाने पर समां ही बांध दिया। भीम सिंगिंग के साथ गिटार भी बजा रहे थे। इस गाने की चंद लाइने गाकर भीम ने अपने सिंगिंस से भी जजों को इंप्रेस कर दिया।)ईस्ट सिक्कम के रहने वाले हैं भीम ईस्ट सिक्कम के एक छोटे से गांव जितलांग के रहने वाले भीम की बेहतरीन परफॉर्मेंस देख दर्शक भी हैरान हैं। आर्मी जवान (Army Jawan) भीम बहादुर छेत्री के डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 25 साल के भीम ने अपने डांसिंग स्किल से सबको चकित कर दिया है। भीम पहले ऐसे जवान हैं, जिन्होंने डांस प्लस (Dance Plus) के मंच पर कदम रखा और ऑडिशन दिया।बता दें कि भीम को डांस का बेहद शौक है और वो उनके लिए पैशन की तरह है। सेना में होने के साथ-साथ वो डांस स्किल पर भी लगातार प्रैक्टिस करते हैं। आर्मी जवान भीम ने अपना जीवन भारत के नाम समर्पित कर दिया है और साथ ही अपने डांस के पैशन को भी जिंदा रखा है। भीम ने अपने जीवन में अब काफी संघर्ष किया है, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।यह डांस प्लस का पांचवा सीजन है। शो में सुपर जज के तौर पर रेमो डिसूजा है। जबकि इस बार शो में चार कप्टनों को रखा गया है। बता दें कि शो में शक्ति के ना जुड़ने के चलते दो नए कैप्टन को जोड़ा गया है। इस बार शो में कैप्टन के तौर पर धर्मेश येलंडे, पुनीत पाठक, करिश्मा चौहान और सुरेश मुकुंद हैं। वहीं शो को राघव होस्ट कर रहे हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pz8U7x

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top